गिरिडीह जिले के सीसीएल कोलयरी क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। बीती रात हथियारबंद चोरों के एक बड़े गिरोह ने सीसीएल वर्कशॉप को निशाना बनाते हुए जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि करीब 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने वर्कशॉप में घुसकर सुरक्षा गार्डों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया।
सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर महतो के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे अपराधी हथियार लेकर पहुंचे और सभी गार्डों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने रात भर वर्कशॉप में रखे लोहे और अन्य कीमती सामान की चोरी की, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे सीसीएल इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा गार्डों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सीसीएल के पदाधिकारी और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



