झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी में मालखाना में रखा करीब 200 किलो गांजा चूहों द्वारा खा लिए जाने का दावा किया गया. यह जानकारी पुलिस ने अदालत को दी, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया. यह केस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज था, जिसमें आरोपी इंद्रजीत राय, निवासी वैशाली (बिहार), को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार जनवरी 2022 में एक बोलेरो वाहन से गांजा बरामद हुआ था. हालांकि, ट्रायल के दौरान गवाहों के बयानों में गंभीर विरोधाभास, जब्ती प्रक्रिया में खामियां और सबूतों की कमजोरी उजागर हुई. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब्त गांजा सुरक्षित न रख पाने की बात स्वीकार की गई. अदालत ने इसे पुलिस की गंभीर लापरवाही मानते हुए आरोपी को बरी कर दिया.
Jharkahnd News: झारखंड में पुलिस की निगरानी में रखा 200 किलो गांजा खा गये चूहे



