रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर वर्षों से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की, जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
मंत्री ने बताया कि रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी और 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया है।
इस फैसले से गिरिडीह, हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से स्थानीय लोग इस ठहराव को लेकर आंदोलन और मांग पत्र देते रहे थे। स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने इस निर्णय को क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधा के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।


