गिरिडीह जिले के आठ विद्यालयों को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो झारखंड के कुल 119 चयनित स्कूलों का हिस्सा हैं। यह चयन आठ जनवरी को राज्य स्तरीय समिति (JEPC) की बैठक में किया गया।
जिले के चयनित स्कूलों में प्राइमरी ग्रामीण कैटेगरी में प्राथमिक विद्यालय भंडारीडीह और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घोंसे ऊपर टोला, एलीमेंट्री ग्रामीण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरियांचू, एलीमेंट्री शहरी में पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा, उच्च विद्यालय ग्रामीण में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोंदलो और प्लस टू एसएस उच्च विद्यालय कुम्हरलालो, उच्च विद्यालय शहरी में उत्क्रमित प्लस टू सर जेसी बोस बालिका विद्यालय और आवासीय कैटेगरी में पीएम श्री झारखंड आवासीय विद्यालय सरिया शामिल हैं।
चयनित विद्यालयों को न केवल स्वच्छ बनाए रखने, बल्कि आने वाले समय में ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित होने का निर्देश दिया गया है। गिरिडीह के स्कूलों में इस पुरस्कार की घोषणा के बाद उत्साह का माहौल है और शिक्षा विभाग नियमित समीक्षा कर रहा है।


