गिरिडीह में नगर निगम चुनाव से पहले निगम प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। चुनावी तैयारियों के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में राजस्व टीम और प्राइवेट एजेंसियों के कर्मियों के साथ एक अहम बैठक हुई। बैठक में बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों की सूची तैयार की गई। उपनगर आयुक्त ने बताया कि निगम पर कुल 7 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से अभियान चलाकर 4 करोड़ 70 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है, जबकि 2 करोड़ से अधिक अब भी बकाया है। सदर अस्पताल ने 46 लाख और डीवीसी ने 24 लाख रुपये जमा किए हैं। अभी भी 100 से अधिक बकायेदारों पर 2 करोड़ से ज्यादा टैक्स बकाया है। सभी को तीन बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। 31 मार्च तक भुगतान नहीं होने पर बैंक खाते सीज करने और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
Giridih News: गिरिडीह में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर सख्ती, 31 मार्च के बाद बैंक खाते होंगे सीज



