इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 के फर्स्ट रनर-अप और प्रसिद्ध बैंड Sound of Souls X Gauransh के गिटारिस्ट अक्षय सिन्हा का आज 8 जनवरी को गिरिडीह आगमन हुआ, जहां नगरवासियों ने उनका भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया। अक्षय सिन्हा सबसे पहले सिहोडीह नया पुल पहुंचे, जहां स्थानीय युवाओं और समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद सिहोडीह से पचंबा मार्ग होते हुए चितरडीह तक जश्न भरा रोड शो निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।रोड शो के दौरान अक्षय सिन्हा कालीबाड़ी मंदिर होते हुए राम जानकी महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पूरे शहर का भ्रमण किया। चितरडीह में उनके सम्मान में एक छोटा लेकिन भावनात्मक मिलन व सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, संगीत प्रेमी और युवा मौजूद रहे। लोगों ने उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया, वहीं अक्षय ने कहा कि गिरिडीह की जनता का प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
Giridih News: इंडियाज गॉट टैलेंट के फर्स्ट रनर-अप अक्षय सिन्हा का गिरिडीह आगमन



