OPPO की बहुप्रतीक्षित Reno 15 Series का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी भारत में 8 जनवरी 2026 को OPPO Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च के बाद ये फोन Amazon और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। OPPO इस सीरीज को एक खास लॉन्च इवेंट के जरिए पेश करेगी, जिसे यूजर्स घर बैठे लाइव देख सकेंगे।
OPPO Reno 15 Series का लॉन्च इवेंट गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे (IST) शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग OPPO India के आधिकारिक YouTube चैनल पर की जाएगी। इच्छुक दर्शक OPPO India के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर जाकर लॉन्च इवेंट को आसानी से देख सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, Reno 15 Series में MediaTek 8450 (4nm) चिपसेट, AI गेमिंग एंटीना सिस्टम और दमदार बैटरी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मॉडल में 6200mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है, जो लंबी बैटरी लाइफ और स्मूथ परफॉर्मेंस का वादा करती है।



