बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग आने वाला है। यह 33 फुट ऊंचा, 210 टन वजन वाला शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से विशेष 96 चक्के वाले ट्रक पर सफर करते हुए बिहार के गोपालगंज में प्रवेश कर चुका है। गोपालगंज में स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। यह विशाल ग्रेनाइट शिवलिंग दस वर्षों की मेहनत से बना है और पारंपरिक दक्षिण भारतीय नक्काशी शैली का अद्भुत नमूना है। मंदिर रामायण यात्रा का प्रमुख केंद्र बनेगा और सालाना लाखों श्रद्धालु यहां आएंगे। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मंदिर बिहार पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ देगा।
Bihar News: बिहार पहुंचा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, विराट रामायण मंदिर में होगा स्थापना



