बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों के लिए नया तोहफा दिया है। अब वरिष्ठ नागरिक अपने घर पर ही जरूरी स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा पा सकेंगे। यह फैसला ‘सात निश्चय पार्ट-3’ के तहत ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ उद्देश्य के तहत लिया गया है।बुजुर्गों को घर पर पैथोलॉजी टेस्ट, ब्लड प्रेशर मापन, ईसीजी और फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं मिलेंगी। आपातकाल में डॉक्टर भी घर पहुंचकर इलाज करेंगे।इसके अलावा, सरकार ने आम जनता से सुझाव मांगने के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया है। लोग इसे स्कैन कर अपने विचार सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी लोगों का सम्मान और जीवन आसान बनाना सरकार की प्राथमिकता है।इस योजना से बुजुर्गों को राहत मिलेगी और उनका जीवन और बेहतर बनेगा।
Bihar News: बिहार सरकार ने बुजुर्गों के लिए घर पर स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत



