गिरिडीह के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को इस संबंध में आश्वासन दिया। इस बदलाव से गिरिडीह, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्र को तेज और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा देवघर-जसीडीह-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी न्यू गिरिडीह होकर चलाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे प्रमुख धार्मिक स्थलों के बीच मजबूत आध्यात्मिक रेल कॉरिडोर बनेगा। बैठक में स्टेशन विस्तार, यात्री सुविधाओं में सुधार, डबल लाइन और माल ढुलाई रैक प्वाइंट विकास जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिससे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
Giridih News: अब सप्ताह में 3 दिन न्यू गिरिडीह होकर चलेगी हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस



