झारखंड सरकार ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत सम्मान राशि का भुगतान किया। गिरिडीह जिले की कुल 4,52,286 लाभुकों के बैंक खातों में आधार आधारित डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रत्येक लाभुक को ₹2,500 की राशि का भुगतान किया गया, जिससे कुल राशि 113.07 करोड़ रुपये रही। यह भुगतान नवंबर माह की सम्मान राशि के रूप में किया गया है, जिससे महिलाओं को त्योहारों से पूर्व आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ मिला।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों की संख्या इस प्रकार है: गिरिडीह – 39,720, गिरिडीह अंचल – 26,771, बेंगाबाद – 28,833, गांडेय – 32,638, जमुआ – 53,375, देवरी – 34,306, तिसरी – 13,665, गांवा – 21,381, धनवार – 47,213, धनवार नगर पंचायत – 2,149, बिरनी – 34,984, सरिया – 25,329, सरिया नगर पंचायत – 2,355, बगोदर – 31,420, डुमरी – 41,791, पीरटांड़ – 18,356।
Giridih news: गिरिडीह में क्रिसमस पर 4,52,286 महिलाओं को मिली मईया सम्मान योजना की राशि



